[muzaffarnagar] - चोरी की घटनाओं को लेकर नागरिकों में आक्रोश
खतौली। मोहल्ला जमुना विहार की जनसमस्याओं के लेकर बैठक भाजपा युवा नेता अनुज सहरावत के निवास स्थान पर हुई। जिसमें मोहल्ले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की। अनुज सहरावत ने कहा कि 15 दिनों के भीतर यदि चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो एसएसपी से मिला जाएगा। बैठक में मौजूद भूड़ पुलिस चौकी इंचार्ज विरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा। लोगों ने चौकी इंचार्ज से जमुना विहार में पुलिस पिकेट लगाने की मांग की। मौके पर पंडित सुबोध शर्मा, अजय जनमेजय, सुनील शर्मा, विभु शर्मा, विपिन शर्मा, अजय गुप्ता, आशीष देशवाल, तरुण राठी, संदीप, रोशन शर्मा, अनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/uAsVBgAA