[muzaffarpur] - दस दिन बाद भी बाइक चोरी की जांच के लिए नहीं पहुंचे आइओ
मुजफ्फरपुर : नया टोला से 17 अगस्त को कुमार गौरव की बाइक चोरी हो गयी थी. लेकिन, केस दर्ज होने के बाद अभी तक आइओ विजय कुमार स्पॉट पर जांच करने नहीं पहुंचे, जबकि बाइक का लॉक तोड़ कर ले जाते चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है. काजीमोहम्मपुर पुलिस की कार्यशैली से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
पीड़ित कुमार गौरव इसके खिलाफ डीआईजी अनिल कुमार सिंह से मंगलवार को शिकायत करेंगे. पीड़ित का कहना है कि फुटेज में रेकी करते व चोरी करते दोनों युवकों की तस्वीर कैद होने की जानकारी थानेदार व केस को आइओ को दी. वे लगातार कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल रहे हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9dheIQAA