[muzaffarpur] - हवन और महाभोज कर वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
कटरा : डिजायन भवन परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वादशा पर श्रद्धांजलि सभा सह महाभोज का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चामुण्डा स्थान मंदिर परिसर में उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय ने कहा कि अटल जी युग पुरुष थे. पूर्व विधायक वीणा देवी ने कहा कि हमलोगों को उनसे सीख लेने की जरूरत है. वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान राजनेताओं को उनके मार्ग पर चलने से विकास होगा. भाजपा नेता पंकज सिंह ने कहा कि आने वाले समय में हमलोगों को उनकी वाणी प्रेरणा देती रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार शर्मा ने की. संबोधित करने वालों में रामप्रवेश ठाकुर सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/1TsnOwAA