[nainital] - पार्क में बना दी पार्किंग
हल्द्वानी। शहर के पार्कों का हाल जानेंगे तो दंग रह जाएंगे। आप कल्पना नहीं कर सकते कि जो पार्क जनता के लिए बनाए गए हैं उनमें कब्जे हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि शासन और प्रशासन के जिम्मेदार बेखबर हों। सब जानते हैं, सब देख रहे हैं, सबको पता है मगर सब चुप हैं।
आज हम आपको नैनीताल रोड किनारे के दो पार्कों से रूबरू करा रहे हैं। इन पार्कों का आम जनता से कोई वास्ता नहीं रह गया है। एक निजी संस्थान ने इसे अपनी पार्किंग बना लिया है। हद तो यह है कि इस पार्क में इस संस्थान की ही गाड़ियां पार्क होती हैं। यहां बाकायदा दो गार्ड भी तैनात किए गए हैं। बता दें कि हाईकोर्ट ने ठंडी सड़क से लगते हुए पार्कों की पार्किंग को खाली करने के आदेश दिए हुए हैं। इसके बाद भी न तो नगर निगम के अधिकारी न ही प्रशासन के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4lfgLQAA