[nainital] - फुटपाथ पर रखे नौ खोखे किए जब्त
हल्द्वानी। नगर निगम ने कॉल टैक्स के पास फुटपाथ से सोमवार को अतिक्रमण हटाया। अभियान के दौरान मीट-मुर्गा बेचने वालों के नौ खोखे जब्त किए। साथ ही दोबारा फुटपाथ पर अतिक्रमण करने पर रिपोर्ट दर्ज करने की चेतावनी दी है।
नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया ने कॉल टैक्स के पास फुटपाथ में लगे मीट-मुर्गें की दुकानों को हटाने के निर्देश दिए। सोमवार को शाम चार बजे सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान नगर निगम की टीम और जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फुटपाथ में लगे नौ खोखो को जब्त किया। इस दौरान मीट-मुर्गा बेचने वालों ने इसका विरोध किया। लेकिन नगर निगम की टीम के सामने उनकी एक नहीं चली।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/1mHIswAA