[nainital] - बच्चों पर वायरल और डायरिया का अटैक
हल्द्वानी। मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही वायरल और डायरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं। बेस अस्पताल में डायरिया और वायरल पीड़ित बच्चों को भर्ती कराया गया है। मरीज अधिक होने के कारण एक बेड पर दो बच्चे भर्ती करने पड़े।
बेस अस्पताल में सोमवार को डायरिया पीड़ित 11 बच्चे बाल रोग वार्ड में भर्ती कराए गए जबकि वायरल से पीड़ित 11 बच्चों को भी भर्ती कराया गया। सीएमएस डॉ. एसबी ओली ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर डायरिया के 50, वायरल पीड़ित 50 बच्चे आए हैं। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया के मरीज आने के कारण बेड फुल हो गए थे। इसके चलते एक बेड पर दो बच्चों को रखना पड़ा। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस बिष्ट ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण बच्चे वायरल के चपेट में आ रहे हैं। खुली खाद्य सामग्री और दूषित पेयजल के कारण डायरिया फैल रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WPorTAAA