[nainital] - मिल गया शराब गोदाम के मालिक का पता
हल्द्वानी। करीब 25 दिनों की जांच के बाद शराब गोदाम के मालिक का पता प्रशासन को मिल गया। सोमवार को पटवारी ने मौके पर पहुंचकर जमीन की तस्दीक करने के साथ ही उसके मालिक का पता भी लगा लिया। प्रशासन ने जांच के बाद इसकी रिपोर्ट आबकारी विभाग को भेज दी है।
दो अगस्त को आबकारी विभाग ने उत्तरी गौजाजाली स्थित सेनेटरी गोदाम में छापामारी कर 2.50 करोड़ रुपये की 5634 पेटी शराब पकड़ी थी। पकड़े गए गोदाम के चौकीदार से पूछताछ के बाद भी शराब के मालिकों का पता नहीं चल सका। दस दिन पहले आबकारी विभाग ने गोदाम स्वामी का पता लगाने के लिए प्रशासन से मदद मांगी। सोमवार को क्षेत्र के पटवारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में यह जमीन खसरा संख्या 152 (क) में दर्ज है। जमीन पर मालिकाना हक मंजीत सिंह पुत्र जय सिंह का है। प्रशासन ने जमीन से संबंधित रिपोर्ट आबकारी विभाग को भेज दी है। तहसीलदार पीआर आर्य ने बताया कि जांच में गोदाम स्वामी का पता चल गया है। मामले की रिपोर्ट आबकारी विभाग को भेज दी गई है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/A_pcbQAA