[nainital] - सड़क के गड्ढों को बचाने के चक्कर में बस भिड़ी
हल्द्वानी। हाईवे के गड्ढों से बचने के चक्कर में सोमवार को बस से ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गया। इससे बरेली रोड पर करीब 30 मिनट तक जाम लगा रहा। बाद में किसी तरह से यातायात सुचारु हुआ।
बताते चले कि एक दिन पहले ही अमर उजाला ने बरेली हाईवे पर हो रहे हादसों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। सोमवार को एक मिल की बस लालकुआं जा रही थी। इसी समय कार सवार भी लालकुआं की ओर जा रहा था। बस चालक ने गड्ढे से बचने के लिए बस को मोड़ा, इसी समय कार से बस की साइड लग गई। उधर, क्षतिग्रस्त हाईवे पर दूसरे दिन भी गड्ढे नहीं भरे गए। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप वर्मा ने इस संबंध में उन्होंने फोन पर जानकारी देने से इंकार कर दिया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ymesBAAA