[narayanpur] - इन स्कूलों में हिन्दी-अंग्रेजी के सरल शब्द नहीं लिख पाए छात्र, कलक्टर ने शिक्षकों को लगाई फटकार
नारायणपुर. कलक्टर टोपेश्वर वर्मा ने सोमवार को एड़का, बोरपाल व आमासरा गांव में स्थित स्कूल व मतदान केन्द्रों का सघन दौरा किया। इस निरीक्षण में शिक्षकों की लापरवाही साफ तौर से उजागर होते नजर आई। इसमें एड़का संकुल के अंतर्गत अधिकांश स्कूलों में शिक्षक और शिक्षिकाओं के अनुपस्थिति नजर आने पर कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त की।
स्कूल की बच्ची से ब्लैक बोर्ड पर हिन्दी और इंग्लिश के शब्द लिखने कहा
वहीं कुछ स्कूलों में बच्चों द्वारा क्लासरूम कीसाफ सफाई करते देख शिक्षकों को जमकर फ टकार लगाई। इस दौरान कलक्टर ने आमासरा स्कूल की बच्ची से ब्लैक बोर्ड पर हिन्दी और इंग्लिश के शब्द लिखने कहा। लेकिन बच्ची द्वारा हिन्दी और इंग्लिश के कुछ शब्द सही न लिखने पर कलक्टर ने शिक्षकों की जमकर क्लास लेकर बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की समझाइश दी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zDqhWgAA