[narsinghpur] - कलेक्टर हटाओ, जिला बचाओ के नारों के साथ निकली रैली
गाडरवारा। बीते मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में सड़क की मांग को लेकर पहुंचे वृद्ध को धारा 151 में कलेक्टर द्वारा जेल भेजे जाने के निर्णय का जिले भर में विरोध हो रहा है। इसी क्रम में गाडरवारा में भी कांग्रेस नेत्री सुनीता पटैल ने मंगलवार को अनेक कांग्रेसजनों के साथ अपने स्टेशन रोड आवास से रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंच कुछ मिनट की सभा के उपरांत सीएम के नाम का ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार कैलाश कुर्मी को सौंपा। वहीं रैली में शामिल लोगों ने कलेक्टर हटाओ जिला बचाओ, कलेक्टर तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, किसानों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में जैसे नारे लगाए। तहसील प्रांगण के चबूतरे पर कुछ मिनट की सभा के उपरांत ज्ञापन सौंपा गया। सभा में सुरेंद्र पटैल ने कहा कि एनटीपीसी के आंदोलन के समय नरसिंहपुर में आधी रात को पुलिस भेजकर आंदोलनकारियों को हटवाने का प्रयास इन्ही कलेक्टर ने किया था। सुनीता पटैल ने कहा कि कलेक्टर के व्यहार से पूरा क्षेत्र परेशान है। उन्होंने भी एनटीपीसी आंदोलन के समय कलेक्टर की भूमिका पर सवाल उठाए। इस मौके पर पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले भी उनके साथ मौजूद रहे। सभा के उपरांत प्रभारी तहसीलदार को बुलाकर सुनीता पटैल एवं सभी कांग्रेसजनों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि बीते दिनों खुरपा निवासी कृषक पीके पुरोहित को अन्याय पूर्वक जेल भेजा गया। इससे समस्त क्षेत्र की जनता एवं कृषकों में आक्रोश है। अत: आपसे निवेदन है कि ऐसे अमानवीय नरसिंहपुर के कलेक्टर अभय वर्मा को तत्काल पद से हटाकर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। इस अवसर पर कांग्रेस के सभी संगठनों के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, कृषक, क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वहीं तहसील प्रांगण में थाना प्रभारी संजय दुबे के नेतृत्व में पुलिस भी तैनात रही। ज्ञापन के उपरांत सुरेंद्र पटैल ने सभी का आभार जताया। ज्ञापन के उपरांत सुरेंद्र पटैल ने सभी का आभार जताया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9A0XvwAA