[narsinghpur] - पारंपरिक शैला गायन व नृत्य की प्रस्तुति के साथ मनाई कजलियां
नरसिंहपुर। करेली के समीपस्थ ग्राम कोदसा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कजलियां पर्व पर पारंपरिक स्वरूप में मनाया गया। इस मौके पर गांव के बुजुर्गों युवाओं द्वारा विलुप्त होती कला शैला का सुमधुर गायन व लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। दोपहर से प्रारंभ हुए इस क्रम में कजलियां पर्व की शुरूआत में समस्त ग्रामवासी एकत्र हुए। ग्राम वासियों द्वारा गांव के मन्दिर में पहुंचकर भगवान को सामूहिक रूप से कजलियां अर्पित कर पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को कजलियां आदान प्रदान कर आपसी प्रेम, भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में कजलियां त्यौहार मनाया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ysUeCgAA