[narsinghpur] - श्रमिक की मौत के मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार
नरसिंहपुर। कलेक्ट्रेट गेट के पास १८६२२८ लाख की लागत से निर्माणाधीन नवीन न्यायालय भवन से गिरे श्रमिक की मौत के मामले मेें पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। गौरतलब है कि २१ अगस्त को पलिया कंस्ट्रक्शन द्वारा कराए जा रहे काम के दौरान रात में काम करते समय श्रमिक चंदन सिंह पिता देवीसिंह पटेल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी की अचानक ऊंचाई से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। कार्यस्थल पर ठेकेदार ने श्रमिकों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया था। चारों ओर नेट और सुरक्षा झूला , हेलमेट आदि की कोई व्यवस्था न होने से श्रमिक नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद ठेकेदार के साइट इंचार्ज वहां से भाग निकले थे और साथी श्रमिक उसे उठाकर जिला अस्पताल लेकर गए थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। कार्यस्थल पर सुरक्षा इंतजाम न किए जाने की वजह से जिले में किसी श्रमिक की दर्दनाक मौत की यह दूसरी घटना थी। इससे पहले ३ अप्रैल को बहादुर पिता रामलाल की यहां के बरगी फाटक के पास ठेकेदार ओमप्रकाश शर्मा द्वारा बनाए जा रहे रेलवे के ओवर ब्रिज के लिए काम करते समय १० फीट से अधिक ऊंचाई के पिलर से गिरने से मौत हो गई थी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AMlUSgAA