[narsinghpur] - शव मिलने से फैली सनसनी, कचरा ढोने के वाहन से उठाया शव
नरसिंहपुर। करेली तहसील मुख्यालय में उस समय सनसनी का माहौल पैदा हो गया जब एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की खबर लोगों तक पहुंची। घटना सोमवार की है जब गनेश वार्ड में हाईस्कूल के पीछे लोगों को सुबह सुबह एक शव दिखाई पड़ा जिसे देखते ही सभी लोग सकते में आ गए, इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आसपास मृतक की पहचान के संबंध में पूछताछ की तो मृतक की शिनाख्त मंगल सिंह ठाकुर के रूप में की गई।
मृतक के सिर से लगातार खून का रिसाव भी हुआ है जिसे घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा है जो स्वत: संदेह को जन्म देता है तो पुलिस भले ही घटना में शराब के नशे के चलतेे मृतक की मौत होना बता रही है पर मृतक के सिर पर चोट लगने को लेकर आशंका कुशंका की चर्चा भी हो रही है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/g0CIbAAA