[narsinghpur] - सीनियर सिटीजन को जेल भेजने के मामले में मानव अधिकार आयोग ने दिया जांच का आदेश
नरसिंहपुर। जन सुनवाई में अपने गांव की सडक़ समस्या लेकर पहुंचे सीनियर सिटीजन पीके पुरोहित को कलेक्टर अभय वर्मा द्वारा जेल भेजने के मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने इसेमानव अधिकार का हनन मानते हुए जबलपुर संभाग के राजस्व आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक को आदेश दिया है कि वे तीन सप्ताह में मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आयोग के सदस्य मनोहर ममतानी ने २८ अगस्त को इस संबंध में आदेश जारी कर यह भी निर्देशित किया है कि जांच पूरी होने तक घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज भी सुरक्षित रखे जाएं। गौरतलब है कि इस मामले में पत्रिका ने सबसे पहले खबर प्रकाशित कर मामले को उजागर किया था।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/UF-htgAA