[nawada] - पोती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दादा को पीटा
नवादा : पोती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर दादा को अपराधियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया. अपराधियों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. घायल दादा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस संबंध में घायल का फर्द बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
यह घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के सिसवां टोला गौसनगर की है. सदर अस्पताल में भर्ती घायल रामोतार सिंह ने अस्पताल कैंप के पुअनि दिनकर दयाल के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया. उन्होंने गांव के ही विनोद सिंह, अजय सिंह, सुबोध सिंह, विमल सिंह, यमुना सिंह व नीतीश सिंह को अभियुक्त बनाया है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9MgtXQAA