[panipat] - सबसे पहले विनेश फोगाट ने भीम चोपड़ा को फोन कर कहा, चाचा जी नीरज पूरे देश के हीरो हैं, बधाई हो
सबसे पहले विनेश ने नीरज के चाचा को किया फोन, कहा- नीरज पूरे देश के हीरो हैं, बधाई हो
-चाचा भीम चोपड़ा ने नहीं देखी नीरज चोपड़ा की स्पर्धा, अकेले कमरे में बैठकर भगवान से करते रहे दुआ, बोले: नीरज ने किया वायदा पूरा
भूपेंद्र आट्टा
पानीपत। जकार्ता में चले रहे एशियन गेम्स में सोमवार शाम साढ़े पांच बजे जैवलिन थ्रो स्पर्धा शुरू हुई तो सबकी निगाहें नीरज के खेल पर टीकी रहीं। जीतते ही सबसे पहले खंदरा में नीरज के चाचा भीम चोपड़ा के पास स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट का फोन आया। उन्होंने नीरज की जीत पर उन्हें बधाई दी और कहा कि नीरज पूरे देश का हीरो है। उसने इतिहास रच दिया। यह सुनते ही चाचा भीम की आंखों में खुशी के आंसू बहने लगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/n1G7dQAA