[panna] - एटीपी का ताला खोल 6.74 लाख की चोरी, बिजली कंपनी में मचा हड़कंप
पन्ना। बिजली कंपनी के जिला कार्यालय पुराना पॉवर हाउस स्थित एटीपी मशीन का ताला खोलकर सोमवार की रात अज्ञात चोर 6.74 लाख रुपए चोरी कर ले गए। मशीन का कैश ऑपरेटर सुबह जब कार्यालय पहुंचा तो ताला खुला पाया। आनन-फानन उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी लगते ही टीआइ कोतवाली अमले के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस डॉग और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने भी मौके का निरीक्षण किया।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार, शनिवार को मशीन की एकत्रित की गई राशि बैंक में जमा नहीं हो पाने के कारण पूरे दिन का कलेक्शन मशीन में ही रखा हुआ था। सोमवार की सुबह जब कैश ऑपरेटर वीरेंद्र गौतम कार्यालय पहुंचा तो उसने देखा कि मशीन के पैनल का ताला खुला हुआ है। इस पर उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मामले की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ऑपरेटर से जानकारी लेने के बाद पुलिस को सूचना दी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9D4-FQAA