[patna] - दो गुटों में हिंसक झड़प, ताबड़तोड़ फायरिंग, दो पुलिसवाले समेत पांच घायल
पटना : राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना के रहमतगंज इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प और फायरिंग हुई है. वर्चस्व की लड़ाई में मसौढ़ी का रहमतगंज मोहल्ला बना रणक्षेत्र, पुलिस की मौजूदगी में दोनों गुटों के बीच रोड़ेबाजी के साथ कई चक्र फायरिंग की गयी है. फायरिंग की इस घटना में 2 लोगों को गोली लगने की सूचना है. साथ ही पांच पुलिस वाले भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
मंगलवार को हुई इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. विवाद मंगलवार की सुबह दो गुटों के बीच हुआ वर्चस्व को लेकर तनातनी बढ़ गयी. देखते ही देखते दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. ताबड़तोड़ फायरिंग की इस घटना में 2 लोग घायल हो गये हैं जिसमें से एक शख्स की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/qy23lgAA