[patna] - पटना : कर्मियों को ट्रेनिंग देगा समाज कल्याण विभाग
पटना : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) से चयनित अपने नये 117 कर्मियों को मंगलवार से समाज कल्याण विभाग ट्रेनिंग देगा. इसमें 24 बाल संरक्षण पदाधिकारी शामिल हैं.
वे सभी सोमवार को नियुक्ति के लिए ललित भवन के पीछे स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में पहुंचे. वहां उन सभी के कागजात सत्यापन और काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक सितंबर को इन्हें नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इन सभी की नियुक्ति के बाद विभाग में कर्मियों की संख्या बढ़ेगी, कर्मियों पर अन्यथा दबाव कम होगा और कामकाज की गति तेज हो सकेगी.
सभी नवचयनित कर्मियों को संबोधित करते समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने कहा कि हाल की घटनाओं से विभाग इन दिनों चर्चा में है, लेकिन ऐसे में किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. सभी कर्मी ईमानदारी पूर्वक बिना किसी भी डर-भय के काम करें. उन्होंने कहा कि कर्मियों के लिए मनोवांछित स्थान पर नियुक्ति का विकल्प रखा गया है.
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/De2cEwAA