[patna] - पटना : हादसे में दुकानदार की मौत पर पुलिस चेकपोस्ट में तोड़फोड़, सिपाही से हाथापाई, सड़क जाम
सड़क हादसे में मौत पर फूटा गुस्सा, डेढ़ घंटे यातायात बाधित, हंगामा
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी निवासी अजरुन साव के 38 वर्षीय पुत्र किराना दुकानदार संजय साव की बीती रविवार की रात सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद लोगों का गुस्सा सोमवार की सुबह फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने छोटी पहाड़ी व पटना मसौढ़ी मोड़ के पास एनएच को जाम कर दिया. पानी की टंकी व टायर जला कर आगजनी की.
इस दरम्यान बने पुलिस चेक पोस्ट में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए सिपाहियों से हाथापाई व धक्का मुक्की भी की. लोगों का आक्रोश देख जाम छुड़ाने पहुंची पुलिस भी पीछे हट गयी. सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर साढ़े 11 बजे तक हंगामे की स्थिति बनी रही....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/h8yQYAAA