[patna] - फुलवारीशरीफ : मोकामा में सर्वजीत प्रमुख व कौशल्या उपप्रमुख निर्वाचित
मोकामा : मोकामा प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख उप चुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. इसमें सर्वजीत कुमार उर्फ बैरिस्टर निर्विरोध प्रमुख चुने गये, जबकि उपप्रमुख की वोटिंग में कौशल्या देवी ने निर्वतमान उपप्रमुख रीना कुमारी को पराजित कर दिया. रीना के चार मतों के मुकाबले कौशल्या को 13 मत मिले.
वहीं वोटिंग में एक पंसस अनुपस्थित रहे. बाढ़ एसडीओ सज्जन आर ने नवनिर्वाचित प्रमुख व उपप्रमुख को प्रमाणपत्र सौंपा. बता दें कि 13 पंसस ने निवर्तमान प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार और उपप्रमुख रीना कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इसको लेकर प्रमुख और उपप्रमुख ने इस्तीफा सौंप दिया था....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/FVILWgAA