[patna] - बिहार में महिलाओं पर बढ़ते हमले राज्य सरकार की नाकामी का नतीजा : शरद यादव
नयी दिल्ली : वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने बिहार में महिलाओं के प्रति अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को बरकरार रखने में नाकाम साबित हुई है जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. शरद यादव ने आज कहा ‘‘मैंने सहरसा, जो कि मेरा निर्वाचन क्षेत्र रहा है, वहां स्कूल जाती युवती के साथ छेड़छाड़ की खबर देखी, जिसमें वारदात को अंजाम दे रहे युवक इसकी रिकॉर्डिंग भी करते दिख रहे हैं. यह बेहद निंदनीय और शर्मनाक घटना है.''...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Ro2afwAA