[pilibhit] - नवविवाहिता गायब, पति ने ससुराल में काटा हंगामा
खेकड़ा (बागपत)।
लोनी के युवक ने सुसराल वालों पर पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया है। युवक के ससुराल में जाकर जमकर हंगामा किया और विवाहिता वापस भेजने की मांग की। मोहल्ले के कुछ लोगों के हस्तक्षेप करने के बाद युवक शांत हुआ।
खेकड़ा नगर निवासी एक युवती की तीन माह पहले लोनी (गाजियाबाद) निवासी एक युवक से शादी हुई । शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों के बीच अनबन चली आ रही थी। दो दिन पहले नवविवाहिता पति से खेकड़ा अपने मायके में जाने की बात कहकर आई, लेकिन वह खेकड़ा नहीं पहुंची। सोमवार को जब विवाहिता का पति अपनी पत्नी को लेने के लिए खेकड़ा अपनी ससुराल में पहुंचा और ससुरालियों से अपनी पत्नी को साथ ले जाने की बात कही। युवक की बात सुनकर ससुराल पक्ष के लोगों के होश उड़ गए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/d25mxAAA