[pilibhit] - हमला करने के तीनों आरोपी गिरफ्तार
खेकड़ा (बागपत)। खेकड़ा नगर स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रविवार की रात्रि में संदीप एवं सोनू पक्ष के बीच हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसमें सोनू, दीपक और राहुल ने पड़ोसी संदीप को लाठी डंडों एवं धारदार हथियारों से हमला कर घायल किया। इसके बाद सूचना मिलने पर खेकड़ा बाजार चौकी प्रभारी मधुप सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। और पुलिस तीनों हमलावरों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। घायल संदीप ने परिजनों के साथ खेकड़ा थाने में पहुंच। तीनों हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल का खेकड़ा सीएचसी में इलाज कराया। वहां के चिकित्सकों की सलाह पर परिजनों ने घायल को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ खेकड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों हमलावरों का सोमवार को चालान कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने तीनों को जेल भेजा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/0UzZVwAA