[pithoragarh] - जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज हुई 63 शिकायतें
पिथौरागढ़। जनता मिलन कार्यक्रम 63 शिकायतें दर्ज हुई। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। अब तक के लंबित प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को किसी भी आवेदन को 15 दिन से अधिक समय तक लंबित न रखने की हिदायत दी।
जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए लोगों ने सड़क निर्माण का मलबा खेतों या नौले धारों में डालने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर डीएम सी रविशंकर ने विभागों को इस तरह की प्रवृति न दोहराने और क्षतिग्रस्त योजनाओं का समय पर सुधारीकरण करने के निर्देश दिए। डॉ.दिनेश पाठक ने विलुप्त हो रहे पेड़ पौधे के संरक्षण और बरसाती झरनों को चिह्नित कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग उठाई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Lt7n-QAA