[pratapgarh] - अध्यापकों के प्रमोशन में रोड़ा बना टीईटी
प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के प्रमोशन में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रोड़ा बन गई है। हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले अध्यापकों को कोई राहत नहीं मिलने से परीक्षा पास करना चुनौती बन गया है। हालांकि उम्रदराज अध्यापकों ने प्रमोशन लेने से ही तौबा कर लिया है, जबकि कुछ अध्यापक अब परीक्षा पास करने की तैयारी कर रहे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के 740 अध्यापकों को वर्षों से प्रमोशन का इंतजार था। टीईटी लागू होने के बाद उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि उन्हें भी यह परीक्षा पास करनी होगी। शासन ने प्रमोशन में टीईटी अनिवार्य किया तो शिक्षकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lznnnwAA