[pratapgarh] - पट्टी में मिला डेंगू का मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
प्रतापगढ़। पट्टी क्षेत्र में डेंगू का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अफसरों ने गांव में टीम भेजकर दवा का छिडक़ाव कराया। पीड़ित मरीज को इलाहाबाद के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसके डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि की। बीते साल भी डेंगू से जिले में कई मौतें हो गई थीं।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सराय मकई गांव निवासी गिरजाशंकर (70) पुत्र रामप्यारे को काफी दिनों से बुखार आ रहा था। घरवालों ने स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज कराया गया, लेकिन आराम नहीं हुआ। शहर के कई चिकित्सकों के यहां भी दिखाया गया, लेकिन बुखार लगातार बना रहा। परेशान होकर घरवाले गिरजाशंकर को एसआरएन इलाहाबाद ले गए। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उनके डेंगू की चपेट में होने की पुष्टि की। चिकित्सक भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। एसआरएन के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इसकी जानकारी सीएमओ को दी। इस पर सीएमओ ने तत्काल दो टीम सराय मकई गांव भेजकर दवा का छिड़काव कराया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Pa0_LAAA