[pratapgarh] - बाइक सवार बदमाशों ने प्रसव पीड़िता के परिजनों को लूटा
प्रतापगढ़। रानीगंज से रेफर एक प्रसव पीड़िता को उसके परिजन टेंपो से जिला महिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। राजापुर के पास अपाची सवार दो बदमाशों ने तमंचा सटाकर टेंपो रोक लिया। चालक और प्रसव पीड़िता के परिजनों को लूट लिया। रानीगंज निवासी सुशीला कनौजिया गर्भवती थी। रविवार रात उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने रानीगंज सीएचसी में भर्ती कराया।
हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन टेंपो से लेकर जिला महिला अस्पताल आ रहे थे। नगर कोतवाली के राजापुर गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक करके टेंपो रोक लिया। तमंचा सटाकर उसके जेब में रहे 1500 रुपये तो प्रसव पीड़िता के परिजनों के पास रहे पांच हजार रुपये लूटकर फरार हो
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/cRJKkwAA