[pratapgarh-rajasthan] - ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का किया सजीव प्रदर्शन
प्रतापगढ़. ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की भ्रांतियो को दूर करने व मतदाता जागरूकता को लेकर मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो, बुद्धिजीवियों, साहित्यकार, कवि एवं मीडियाकर्मियो की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला कलक्टर ने ईवीएम व वीवीपेट मशीन के माध्यम से मतदान करने का लाईव डेमो वोट देकर किया गया। जिला कलक्टर ने ईवीएम एवं वीवी पेट मशीन के प्रति जानकारी देने एवं लोगों को जागरूकता करने, 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने एवं संशोधन एवं चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने स्वीप मोबाईल वेन के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर भी ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन के माध्यम से मतदाताओ में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कवियों एवं साहित्यकारो सहित मीडिया कर्मियो से कहा कि वे मतदाताओ को नाम हटाने एवं जोडऩे सहित मतदाता सूचियो को अद्यतन करने एवं मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उन्होंने जागृत करें। उन्होंने सरकारी योजनाओ के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं जानकारी आमजन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग से कहा कि वे उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं बीएलओ, ग्राम सचिव, संरपचों की बैठक लेकर मतदाता सूची में नाम हटाने एवं जोडऩे की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक पात्र मतदाता के नाम जुड़वाए और ग्राम पंचायत स्तर से ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान प्रक्रिया, मतगणना आदि की जानकारी भी दे। कार्याशाला में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने ईवीएम एवं वीवीपेट बेलेट मशीन की विभिन्न भ्रांतियो का निराकरण किया और बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपेट के सजीव प्रदर्शन कर मतदान केन्द्र में स्थापित करने के बाद से लेकर मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया, उम्मीदवारों के नामो का अंकन एवं बीप’ आवाज के साथ मतदान हो जाने की प्रक्रिया का स्क्रीन पर सात सेंकण्ड तक प्रदर्शन की जानकारी भी मतदाता को मिलेगी। उन्होंने कार्यशाला में मशीन की कार्यप्रणाली, स्वीप का कार्यक्रम का बूथ पर प्रदर्शन करने, ईवीएम किस प्रकार कार्य करती उसका लाईव डेमो करके सभी को दिखाया गया। उन्होंने कहा कि एक भी पात्र मतदाता जिन्होंने 18 वर्ष उम्र पूरी कर ली वो मतदाता सूची में जूडऩे से वंचित न रहे। कार्याशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग ने अधिक से अधिक लोगो को ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन के प्रति जागरूकता करने का आह््वान किया व मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि, साहित्यकार, कविगण एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/txx_2AAA