[pratapgarh-rajasthan] - सरकार की रोडवेज विरोधी नीतियों के विरोध में धरना
प्रतापगढ़. राज्य सरकार की रोडवेज विरोधी नीतियों के विरोध में मंगलवार को रोड़वेज बस स्टैंड पर शाखा अध्यक्ष महिपाल सिंह की अध्यक्षता में कई कर्मचारियों ने धरना दिया। साथ ही अपनी मांगों को लेकर जिला कलक्टर व मुख्य प्रबंधक को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नाम एक ज्ञापन सौंपा। रोड़वेज बस स्टंैड पर धरने को सम्बोधित करते हुए भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से निगम की स्थापना जनता को सस्ती, सुलभ और बेहतरीन सेवा के उद्देश्य के साथ-साथ निगम को स्वायत्तता से निगम के निर्णय करने की छूट दी गई। सरकार की ओर से विधानसभा में की गई घोषणा की गई की रोडवेजकर्मियो के किसी भी हितों में कटौती नही की जाएगी और न ही रोडवेज बंद की जाएगी। यह सिर्फ झूठ साबित हुआ। सरकार की ओर से राष्ट्रीयकृत मार्गों का अराष्ट्रीयकरण करना, निगम में नई बस और नई भर्ती पर पाबंदी लगाना लोक परिवहन के परमिट जारी करना जैसे कृत्य रोडवेज को बंद करने के इरादे स्पष्ट दिखाई देते हैं। साथ ही रोडवेज कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने, एक्सग्रेसिया का भुगतान पूर्व की भांति 3500 रुपए के स्थान पर 7000 रूपये करने एवं 552 परिचालक के समायोजन सेवा निवृत्त कर्मचारियों के बकाया भुगतान शीघ्र करने और नि:शुल्क पास की सुविधा और मेडिकल सुविधा देने जैसे प्रमुख मुद्दों सहित 15 बिंदुओं के मांग पत्र को लेकर ज्ञापन सौंपा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/8XPnlwAA