[raebareli] - डायरिया से किशोरी की मौत, 10 लोग बीमार
परशदेपुर (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र के महमदपुर नमकसार गांव में डायरिया की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई, जबकि 10 लोग पीड़ित हैं। सूचना मिलते ही डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम गांव पहुंची और डायरिया की चपेट में आए लोगों की जांच कर दवाएं दी गईं। कुओं में दवा का छिड़काव करवाया गया है। सीएचसी अधीक्षक के मुताबिक गंदगी व दूषित पानी पीने की वजह से लोग बीमार हुए है। इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार है।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के महमदपुर नमकसार गांव में कई लोग डायरिया की चपेट में आने से बीमार हो गए। झोलाछाप के इलाज से स्थिति और खराब हो गई। इलाज में लापरवाही के कारण डायरिया की चपेट में आई सोनी (15) पुत्री लालजीत की मौत हो गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-OdxNwAA