[raipur] - अटल की इस कविता को FB में पोस्ट कर पूर्व IAS ओपी ने लिखा- हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा..
रायपुर. युवाओं के रोल मॉडल पूर्व आइएएस ओपी चौधरी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद अपने सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं को लिखकर राजनीति में आने की बात कही। उन्होंने फेसबुक और ट्वीट में लिखा कि -
कर्तव्य पथ पर जो भी मिला,
यह भी सही, वह भी सही..
वरदान नहीं मागूँगा,
हो कुछ, पर हार नहीं मानूंगा...
अटल जी के इन शब्दों को दिल में रखते हुए, मैंने माननीय श्री अमित शाह जी और माननीय डॉ रमन सिंह जी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिल्ली में ग्रहण की।
आपको बता दें कि आज दिल्ली में आयोजित बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद पूर्व आइएएस ओपी चौधरी बीजेपी में शामिल हो गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ehDS5AAA