[rajasthan] - घुड़सवारी स्पर्धा में रजत पदक जीत जितेन्द्र भाटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के रेतीले धोरों से निकले गुदड़ी के लाल जितेन्द्र सिंह भाटी ने जब इंडोनेशिया के जकार्ता में एशियाई खेलों में घुड़सवारी स्पर्धा में रजत पदक जीता तो समूचा बाड़मेर ही नहीं प्रदेश गर्व से भर उठा. भाटी के जज्बे ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा सुख सुविधाओं की मोहताज नहीं होती है.
जकार्ता में आयोजित 18वें एशियाई खेलों के 8वें दिन रविवार को घुड़सवारी में भारतीय टीम ने 36 साल बाद रजत पदक हासिल कर नया इतिहास रचा. घुड़सवारी स्पर्धा में भारत ने दो रजत जीते. एकल स्पर्धा में पहला रजत फवाद मिर्जा ने दिलाया. वहीं टीम स्पर्धा में भारत के जितेंद्र सिंह भाटी, राकेश कुमार, आशीष मलिक और फवाद ने कुल 121.30 सैकंड में रजत पदक हासिल किया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/u4GuJgAA