[rajasthan] - भरतपुर के कामां व डीग में गौ तस्करों ने फिर की फायरिंग, आधा दर्जन गौवंश को ले गए
भरतपुर जिले में बेखौफ गौ तस्करों ने एक बार फिर फायरिंग कर दहशत फैला दी है. कामां इलाके में गौ तस्कर करीब आधा दर्जन गौवंश को पिकअप में डालकर ले गए. ग्रामीणों के विरोध करने पर गौ तस्करों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी.
जानकारी के अनुसार वारदात सोमवार रात कामां व जनुथर में हुई. कामां कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तीर्थराज विमल कुंड की बड़ी परिक्रमा मार्ग पर करीब एक दर्जन से अधिक हथियारबंद गौ तस्कर आधा दर्जन गौवंश को पिकअप में लादकर ले जाने लगे. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो गोतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. इससे ग्रामीण घबरा गए और पीछे हट गए. उसके बाद गौ तस्कर ग्रामीणों को डराते धमकाते हुए वहां से फरार हो गए. हड़बड़ाहट में गौ तस्कर पैर बंधे गाय के एक बछड़े को मौके पर ही छोड़ गए....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SdYyVQAA