[rajgarh] - राखी बंधवाकर पिकनिक मनाने गए दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत
लसुडल्याहाजी/कुरावर. तालाब हो या फिर नदियां और गांव के आसपास कहीं भी अवैध खुदाई होने से उनकी गहराई अव्यवस्थित हो जाती है। जो पानी भरने के बाद समझ में नहीं आती। यही कारण है कि तालाब हो या गढ्डे उनमें भरे पानी का बच्चे अंदाजा नहीं लगा पाते और हर साल डूबने से कई लोगों की जान चली जाती है।
राजगढ़ की यदि बात करे तो दो माह के अंदर छह बच्चे इसी तरह के गढ्डों में डूबकर अपनी जान गवा चुके है। बात पिछले दो दिनों की कि जाए तो चार बच्चे अपनी जान गवा चुके है। पहला मामला सुठालिया का है। जबकि दूसरा मामला लसुडल्याहाजी के पास स्थित कांकरिया मार्ग का है। जहां दो बच्चों की डूबने से जान चली गई। रक्षाबंधन के दिन रविवार को साइकिल से पिकनिक मनाने गए थे। जहां तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अभिषेक(13), ऋ षिराज(10) पिता हिमेंद्र गुप्ता निवासी कुरावर सुबह 11 बजे बहन से राखी बंधवाई। इसके बाद दोनों दुकान जाने का कहकर घर से निकल लिए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SDMOewAA