[rajnandgaon] - पैर व हाथ में लगे राड से हुई महिला आरक्षक के शव की पहचान, कटे सिर का नहीं मिला सुराग
राजनांदगांव/अंबागढ़ चौकी. डोंगरगांव थाना क्षेत्र के बगदई स्थित घुमरिया नदी में मिली लाश अंबागढ़ चौकी थाना में पदस्थ महिला आरक्षक 26 वर्षीय आरती कुंजाम पिता शिवबालक की है। सिर व हाथ -पैर कटे होने की वजह से मृतिका की पहचान नहीं हुई थी। पोस्ट मार्टम के रिपोर्ट में शव के दाहिने पैर के जंघे व हाथ में राड लगे होने का मामला सामने आया। इस आधार पर मृतिका की पहचान उसके परिजनों ने की। अब तक मृतिका के कटे सिर का पता नहीं चला है। पुलिस हत्या के आशंका के आधार पर विवेचना में जुटी है।
गौरतलब है कि 23 अगस्त गुरुवार को बागदई नदी में एक अज्ञात महिला की सिर व हाथ- पैर कटी नग्न अवस्था में लाश तैरते हुए मिली थी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट हुई थी। सिर कटे होने की वजह से मृतिका की पहचान नहीं हुई थी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AM7AzwAA