[rajnandgaon] - बुजुर्ग मां का ध्यान नहीं रखने वाले बेटों पर कार्रवाई के निर्देश
राजनांदगांव. आज आयोजित जनदर्शन में बुजुर्ग महिलाओं ने अपनी तकलीफ कलक्टर भीम सिंह के समक्ष रखी। ई-जनदर्शन में छुईखदान ब्लाक के पदमावतीपुर की ग्रामीण महिला ने कलक्टर से कहा कि साहब, घर में दू ठो कमरा हे, मोला परछी में रहिना पडि़थे, मोला प्रधानमंत्री आवास दिलवाव। कलक्टर ने अधिकारियों से पूछा तो बताया गया कि इनका परिवार पीएम आवास की पात्रता नहीं रखता।
कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि इसकी जांच करें, यदि बेटे मां का उचित ध्यान नहीं रख रहे हैं तो एसडीएम मेंटेनेंस ऑफ सीनियर सिटीजन एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करें और बेटों को इस संबंध में उचित निर्देश दें। ई-जनदर्शन में संयुक्त कलक्टर एमडी तिगाला ने भी जनदर्शन में लोगों की समस्याओं का निराकरण किया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VDWLTgAA