[rajnandgaon] - 60 माओवादियों को मार गिराने वाले टीआई बने डीएसपी
राजनांदगांव. राज्य सरकार ने नक्सल क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिस अधिकारी अजीत आोगरे को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की घोषणा की है। शासन ने अजीत ओगरे को प्रमोशन देते हुए डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) के पद से नवाजा गया है।
अजीत आोगरे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बस्तर व राजनांदगांव जिला सहित अन्य जिलों में पदस्थ रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुठभेड़ में एनकाउंटर में लगभग 60 माओवादियों को मार गिराए। इसके अलावा सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए उन्होंनेे करीब 75 से अधिक नक्सलियों को आत्म समर्पण कराया है। अब तक अजीत पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में काम कर रहे थे। अब उन्हें प्रमोट कर उप पुलिस अधीक्षक बनाया जा रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/uvWcYwAA