[rampur] - उबल रही सब्जी के बर्तन में गिरी बच्ची, मौत
मसवासी। जरा सी लापरवाही में एक डेढ़ साल की जान चली गई। बच्ची उबल रही सब्जी के बर्तन में गिरकर बुरी तरह से झुलस गई थी। दो दिनों तक बाजपुर के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसने सोमवार को दम तोड़ दिया।
मसवासी के मिलक नौखरीद गांव निवासी तिलक सिंह की पत्नी शनिवार को घर में खाना बना रही थी और अपनी डेढ़ साल की बच्ची गीता को पास में ही चरपाई पर बैठा दिया था। मां खाना बना रही थी और बच्ची चारपाई पर बैठकर खेल रही थी। खाना बनाने के दौरान बच्ची की मां नल से पानी लेने चली गई। इतने में बच्ची चरपाई से उबल रही सब्जी में गिर गई, जिससे वह बुुरी तरह से झुलस गई। बच्ची के झुलसने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए बाजपुर ले गए थे। दो दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद बच्ची ने सोमवार को दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/mfVNrQAA