[rampur] - घर मे घुस कर बुरी नियत से दबोचा परिजनो ने की धुनाई
मिलकखानम। पड़ोसी के घर मे युवती को अकेला देख रात मे युवक उसके घर मे घुस गया और बुरी नियत से दबोच लिया ।युवती के शोर मचाने पर गांव वालों ने युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया है की वह अपनी पत्नी के साथ कहीं गया था। घर पर उसकी नाबालिग लड़की अकेली थी। रात को युवक घर मे घुस आया और बुरी नियत से युवती को दबोच लिया शोर मचाने पर गांव वालो ने युवक की धुनाई कर दी जिससे वह घायल हो गया। वहीं दूसरी ओर एक गांव निवासी ग्रामीण ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है कि गांव निवासी तीन युवक उसकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गए हैं। इसकी शिकायत करने उसके परिजन मारपीट करने लगे और कहा की अगर थाने गये तो जान से मार देंगे। पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/H2lUAQAA