[rampur] - बारिश से अब तक दो सौ मकान हो चुके धराशायी
बारिश से अब तक सरकारी आंकड़ो के मुताबिक अब तक दो सौ मकान गिर चुके हैं,जबकि दो लोगों की जान चुकी है। इस सीजन हुई बारिश से सरकारी आंकड़े भले ही कुछ कह रहे हों,लेकिन जमीनी स्तर पर बड़ी संख्या में मकान गिर गए हैं। सरकारी आंकड़ों की माने जिले में सिर्फ दो सौ मकान ही गिरे हैं। इसके अलावा दो लोगों की जान चुकी है,जबकि कई लोग बुरी तरह जख्मी हो चुके हैं।
सैदनगर क्षेत्र में बारिश से बीस मकान और गिर गए। क्षेत्र के बजावाला गांव के शकील अंसारी, विजय सिंह, चौखेलाल, मिलक अब्बू खां के तस्वीर मियां, बहादुरगंज के रईस दूल्हा, वाहिद, रफत, साबिर अली, रईस, मुन्ने आदि के मकान गिरे हैं। मिश्रीनगर में भी छह मकान गिर गए हैं। इसके साथ ही कुचैटा, नगलिया आकिल, चैनपुर गांव में भी आधा दर्जन से ज्यादा मकान गिर गए हैं। मकान गिरने से बारिश में लोगों को बरसाती डालकर रहना पड़ रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/O-1-owAA