[rampur] - बहल्ला नदी के पानी में कुंडेसरा भाऊपुरा संपर्क मार्ग डूबा
दढ़ियाल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बहल्ला नदी के पानी में कुंडेसरा - भाऊपुरा संपर्क मार्ग का करीब 50 मीटर का हिस्सा दो दिनों से डूबा है। जिससे मार्ग से गुजरने वाले कई गावों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी से संपर्क मार्ग के कटने का खतरा भी बढ़ गया है। बावजूद इसके किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने सुध नहीं ली है। जिससे लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है।
लगातार बारिश से क्षेत्र के सभी नदी नाले फुल हो चुके हैं कई गावों से होकर गुजरने वाली बहल्ला नदी में भी इस समय बाढ़ जैसे हालात हैं। बहल्ला के पानी में कुंडेसरा- भाऊपुरा संपर्क मार्ग का 50 मीटर हिस्सा पिछले दो दिनों से डूबा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/vthLpQAA