[rampur-bushahar] - दतनगर में खेल छात्रावास के लिए करना होगा इंतजार
अब छात्रावास और इंडोर स्टेडियम पर खर्च होंगे 9.50 करोड़
लोनिवि ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजा रिवाइज्ड एस्टीमेट
दत्तनगर में खेल छात्रावास के लिए अभी करना होगा इंतजार
खेल छात्रावास में 50 छात्र-छात्राओं के रहने की होगी व्यवस्था
रामपुर बुशहर। रामपुर क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी स्पोर्ट्स हॉस्टल की मांग जल्द पूरी होगी। इसके लिए सरकार की ओर से पूर्व में जहां छह करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी, वहीं अब इस खेल छात्रावास पर साढ़े नौ करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जानी है। लोक निर्माण विभाग ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को रिवाइज्ड एस्टीमेट तैयार कर भेज दिया है। धनराशि मुहैया होते ही स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/79plaQAA