[ratlam] - गुजरात, यूपी, राजस्थान से भी आगे मध्यप्रदेश, जाने किस क्षेत्र में ये उपलब्धि
रतलाम. विश्व बैंक की शर्त के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के टेण्डर से लेकर पेमेंट तक की ऑनलाइन प्रोसेस के लिए जियो-रीच सॉफ्टवेयर बनकर तैयार हो गया है। मध्यप्रदेश एनआइसी के सीनियर टेक्नीकल डॉयरेक्टर विवेक चितले और टीम द्वारा तैयार यह सॉफ्टवेयर देश का पहला सॉफ्टवेयर होगा जिसमें रोड निर्माण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। विश्व बैंक के अधिकारियों की टीम भी इसको समझ रही है। ऑनलाइन प्रोसेस जियो-रीच सॉफ्टवेयर बनकर तैयार हो गया है, मध्यप्रदेश देश में गुजरात, यूपी, राजस्थान से भी आगे इसे सबसे पहले लागू करेगा।
ग्रामीण सड़कों के टेण्डर से पेमेंट तक का ऑनलाइन साफ्टवेयर...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/qOud7AAA