[ratlam] - पोस्ट आफिस में पासपोर्ट सुविधा के बाद अब पोस्ट पैमेंट बैंक
राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष करेंगे शुरुआत, मोबाइल एप भी करेगी शुरुआत, घर बैंठे भर सकेंगे अनेक प्रकार के बिल
रतलाम। शहर के लिए ये खुश कर देने वाली खबर है। पोस्ट आफिस में पासपोर्ट की सुविधा के बाद अब आगामी एक सितंबर से पोस्ट पैमेंट बैंक की शुरुआत हो रही है। इसकी शुरुआत दोपहर २.३० बजे राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष व शहर विधायक चैतन्य काश्यप करेंगे। विभाग इसके साथ मोबाइल एप की भी शुरुआत करेगा। इससे विभिन्न प्रकार के बिल भरे जा सकेंगे।
पोस्ट पैंमेट बैंक की शुरुआत में जिला मुख्यालय के मुख्य डाकघर में एक शाखा होगी। इसके अलावा पांच एेक्सेज पाइंट बनाए जा रहे है। इनमे कलेक्टर कार्यालय का डाकघर, जावरा का मुख्य डाकघर, लुहारी का डाकघर व रोजाना में स्थित डाकघर होगा। इसकी विशेषता ये है कि ये देश का एकमात्र सरकारी पैमेंट बैंक है व इसमे एक रुपए जमा करके भी खाते की शुरुआत हो सकती है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2fMoAgAA