[ratlam] - शहर विधायक की घोषणा, मदीना कॉलोनी में विकसित होगा शहीद फखरूद्दीन स्मृति उद्यान
रतलाम. वार्ड 46 की मदीना कॉलोनी (वेदव्यास कॉलोनी) में शहीद फखरूद्दीन की स्मृति में उद्यान विकसित किया जाएगा। इसके लिए विधायक व राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने अपनी निधि से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की है। इस राशि से उद्यान की बाउंड्रीवॉल का निर्माण एवं अन्य विकास कार्य होंगे। यह घोषणा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा दीनदयाल मंडल द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर की गई।
मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल, अध्यक्ष मोहम्मद रईस कुरैशी एवं जिला उपाध्यक्ष वाजिद खान के नेतृत्व में विधायक काश्यप से मिला और उन्हें शहीद फखरूद्दीन की स्मृति में मदीना कॉलोनी में बगीचे के लिए स्वीकृत भूमि का विकास करने संबंधी मांग पत्र सौंपा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/wayHWQAA