[rewa] - रिश्वत ले रहा बाबू पकड़ाया तो बोला ये तो साहब की सेवा के लिए है, जानिए अफसर का फिर क्या हुआ
रीवा। नगर परिषद गुढ़ के सीएमओ द्वारा बाबू के माध्यम से रिश्वत लेने का उस समय खुलासा हुआ जब बाबू रंगेहाथ पकड़ा गया। लोकायुक्त रीवा की टीम को पूर्व से ही सूचना थी कि नगर परिषद का लेखापाल दिनेश सिंह सीएमओ के नाम पर रिश्वत लेता है। दोपहर करीब डेढ़ बजे उसने जैसे ही शिकायतकर्ता से 5500 रुपए लिए, उसी दौरान लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और धर दबोचा। रिश्वत लेने वाले बाबू के हाथ धुलवाए गए तो उससे रंग छूटा, जिससे साबित हो गया कि रिश्वत वाले नोट ही इसने लिए थे।
बताया गया है कि नगर परिषद गुढ़ में निर्माण सहित अन्य कार्यों के बिलों का भुगतान लंबित था। जिस पर सीएमओ और बाबू टालमटोल कर रहे थे। कुछ दिन पहले ही सीएमओ ने कहा कि बाबू ही भुगतान की प्रक्रिया समझाएगा। शिकायतकर्ता अभिषेक परौहा निवासी द्वारिका नगर रीवा ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। जहां से शिकायत की तस्दीक हुई तो पता चला कि पांच हजार सीएमओ के लिए और पांच सौ रुपए स्वयं के लिए लेखा पाल दिनेश मांग रहा था। इसके आडियो भी लोकायुक्त कार्यालय को दिए गए हैं। लोकायुक्त के निरीक्षक हितेंद्रनाथ शर्मा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम कार्रवाई के लिए गुढ़ पहुंची थी। जिसमें निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, डीएसपी देवेश पाठक, शैलेन्द्र मिश्रा,धर्मेन्द्र जायसवाल, सुभाष पांडेय,सुजीत साकेत सहित अन्य शामिल रहे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/EX7bRQAA