[rewari] - बेटी की बरामदगी को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं
रेवाड़ी। बावल उपमंडल के गांव मोहनपुर से दो माह पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई कक्षा नौवीं की छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसके विरोध में ग्रामीण महिलाओं द्वारा लघु सचिवालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। महिलाओं का यह धरना सोमवार को भी जारी रहा। महिलाओं ने बताया कि जल्द उनकी बेटी को बरामद नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। बावल उपमंडल को गांव मोहनपुर से 28 जून को नौवीं में पढ़ने वाली चौदह वर्षीय छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा कई दिनों तक गांव में ही धरना देकर महापंचायत का आयोजन किया गया था। इसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच दिन में छात्रा को खोजने का आश्वासन दिया गया था। छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इससे नाराज ग्रामीण महिलाएं पुलिस प्रशासन के विरोध में लघु सचिवालय के समीप आठ दिन से धरने पर बैठी हुई हैं। हालांकि पुलिस ने छात्रा के अपहरण के आरोप में गांव की ही एक युवती को गिरफ्तार कर छात्रा की बरामदगी का ढिंढोरा पीटा था, लेकिन पुलिस को लापता छात्रा को लेकर कोई सुराग नहीं मिला है। मामले में डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन किया जा चुका है। इसके बावजूद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9RIpKQAA