[rohatas] - डेहरी में पुसौली के युवक की गोली मार कर हत्या
डेहरी/भभुआ : रोहतास जिले के डेहरी स्थित मोहन बिगहा में रविवार की रात एक युवक की अपने ही घर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक कैमूर जिले के पुसौली की घटाव पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीनिवास सिंह के छोटे बेटे धनराज सिंह बताये जा रहे हैं. धनराज बालू के कारोबार से जुड़े थे. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी और एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनावाले कमरे को सील कर जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम बुलायी गयी है.
घटना के बारे
डेहरी में पुसौली के......
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/GIMEcAAA