[rohatas] - शहर में ही कहीं झाड़ी, तो कहीं सड़क किनारे खड़ा चलंत शौचालय
शहर में विभिन्न जगहों पर लगाये गये हैं 10 चलंत शौचालय
डेहरी कार्यालय : नगर पर्षद क्षेत्र के 10 जगहों पर कहीं झाड़ी में तो कहीं सड़क किनारे चलंत शौचालय वाहन को खड़ा तो कर दिया गया. परंतु, उसका सदुपयोग होते कहीं नहीं दिख रहा हैं. लाखों रुपये खर्च कर नप क्षेत्र के वैसे जगहों पर जहां सामूहिक शौचालय की आवश्यकता है परंतु, भूमि उपलब्ध नहीं है पर चलंत शौचालय लगाने का नगर पर्षद बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया था. उक्त निर्णय के तहत 10 चलंत शौचालय की खरीदी की गई.
बहुत दिनों तक स्थल चयन नहीं होने के नाम पर चलंत शौचालय नगर पर्षद कार्यालय परिसर की शोभा बढ़ाते रहें. प्रभात खबर अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में उक्त शौचालयों को शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क किनारे खड़ा तो कर दिया गया, परंतु शौच के लिए लोग उसमें जाते नहीं दिख रहे है. इससे पहले भी नप द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है. उक्त नवनिर्मित सामूहिक शौचालय में से अधिकतर शौचालयों का सदुपयोग आज तक नहीं हुआ....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lwCzJwAA